Breaking News

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे ने कोर्ट में किया सरेंडर, पिछले 6 महीने से चल रहा था फरार

  • अतीक अहमद के छोटे बेटे अली ने किया सरेंडर

  • करेली थाने में रंगदारी, धमकी देने का मामला था दर्ज

  • पुलिस ने 50 हजार रुपए का किया था इनाम घोषित

प्रयागराज: गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया डॉन और बाहुबली नेता अतीक अहमद के छोटे बेटे अली ने प्रयागराज सेशन कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उसके खिलाफ रंगदारी और मारपीट का केस दर्ज किया गया था। अली 6 महीने से फरार चल रहा था और उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बता दें कि अली की फरारी के बाद उन पर इनाम घोषित किया गया था और पुलिस ने कहा था कि अली का पता बताने वाले को ये इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। अली की तलाश में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स लगी हुई थी। कुछ दिन पहले उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने कोलकाता में भी छापेमारी की थी। उस दौरान अली अहमद अपने फ्लैट से फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः बारामूला में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

दरअसल, अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद उर्फ जानू के साथ मारपीट और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है। इस मामले में दिसंबर 2021 में अली के खिलाफ जिले की करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अली फरार चल रहा था। फरवरी महीने में प्रयागराज पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25000 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी नहीं होने पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50000 हजार रुपए कर दी गई थी। पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के दोनों बेटों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी थी और गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी।

बता दें कि अतीक अहमद का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर अहमद भी फरार चल रहा है। उमर अहमद पर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को लखनऊ से अगवा कर देवरिया जेल ले जाकर पीटने का आरोप है। उमर के खिलाफ साल 2018 में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें माफिया अतीक अहमद समेत अन्य भी आरोपी है। लखनऊ में मुकदमा दर्ज होने के बाद से उमर फरार चल रहा है। सीबीआई पिछले तीन सालों से उसकी तलाश कर रही है। बता दें कि सीबीआई ने उमर की गिरफ्तारी पर दो लाख का इनाम रखा है।

यह भी पढ़ें: अबकारी नीति को लेकर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- कारोबारियों को सीबीआई और ईडी का दिखा रही डर

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …