प्रयागराज में आज से माघ मेला की शुरुआत
गंगासागर में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
माघ स्नान की प्रमुख तिथियां
Magh Mela 2023: प्रयागराज में आज से माघ मेले की शुरुआत हो गई है. इस साल माघ मेला 6 जनवरी से शुरू होकर 18 फरवरी 2023 तक चलेगा. यहां देश-दुनिया से श्रद्धालु गंगा यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने के लिए आते हैं. पौष पूर्णिमा की सुबह तड़के 4:00 बजे से श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाना शुरू कर दिया था. श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने लिए मोक्ष की कामना करते हैं. माघ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा मेला है, जिसकी विशेषता ‘कल्पवास’ है. श्रद्धालु यहां डेढ़ महीने तक रहकर स्नान, दान तप और सत्संग करते हैं. इसे कल्पवास कहा जाता है.
माघ मेला पौष पूर्णिमा से शुरू होता है और महाशिवरात्रि तक चलता है. इस दौरान प्रमुख तिथियों पर श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाते हैं. पौष पूर्णिमा 6 जनवरी की रात 2:16 से शुरू हो चुकी है और 7 जनवरी की सुबह 4:37 तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार पौष पूर्णिमा 6 जनवरी 2023 को ही मनाई जा रही है।
माघ स्नान की प्रमुख तिथियां
- पौष पूर्णिमा – 6 जनवरी 2023
- मकर संक्रांति – 14 और 15 जनवरी 2023
- मौनी अमावस्या – 21 जनवरी 2023
- माघी पूर्णिमा – 5 फरवरी 2023
- महाशिवरात्रि – 18 फरवरी 2023
शास्त्रों के अनुसार, प्रयागराज तीर्थों का राजा है और यहां पर स्नान करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. साथ ही हर कष्ट से निजात मिल जाती है. हिंदू पुराणों में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम स्नान करने के महत्व का उल्लेख कई जगह मिलता है.
मेले में आने के लिए वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए 2800 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा 200 बसें रिजर्व भी रहेंगी. बता दें कि मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी के स्नान पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए क्षेत्रवार बसों का आवंटन किया है. इसके लिए 10 शहरों का चयन भी किया गया है.