महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने वाहन ईंधन को लिए बड़ा फैसला
पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 5 रुपये की कटौती
आम आदमी को मिलेगी काफी राहत
नेशनल डेस्क: वाहन ईंधन को लेकर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला आया है। शिंदे सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर तीन रुपये कम करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। हालांकि इसके चलते सरकार पर 6 हज़ार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ भी बढ़ जाएगा।
आपको बता दें कि पूरे देश सहित महाराष्ट्र में पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल की कीमत में ना तो कोई कटौती की गई थी ना ही कोई बढ़ोतरी हुई। इसकी बीच ये फैसला आना लोगों के लिए काफी राहत पहुंचा सकता है। अभी मुंबई में पेट्रोल 111.35 रूपए और डीजल 97.28 रूपए लीटर बिक रहा है। इस कटौती के बाद पेट्रोल 106.35 रूपए और डीजल 94.28 रूपए लीटर मिलेगा।
महाराष्ट्र सरकार ने मई में पेट्रोल व डीजल के रेटों में की थी कटौती
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने मई में पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 2.08 रूपए प्रति लीटर और डीजल पर लगने वाले शुल्क में 1.44 रूपए प्रति लीटर की कटौती की थी। तब राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार थी। बता दें कि उस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने को लेकर अक्सर सियासी नोंकझोंक हुआ करती थी।
महाराष्ट्र में वैट से सबसे ज्यादा होती है कमाई
देश के औद्योगिक उत्पादन में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाला महाराष्ट्र वैट से कमाई के मामले में भी सबसे आगे है। एक आंकड़े के मुताबिक, 2021-22 में वैट के जरिए राज्य सरकार को 34,002 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश का स्थान है। यूपी ने इसी अवधि में 26,333 करोड़ रुपए की कमाई वैट से की।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई है। ऐसे में भारत में भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में पेट्रोल – डीजल के दाम में थोड़ी कटौती हो सकती है।