Breaking News

Maharashtra Petrol-Diesel Price: शिंदे सरकार ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमत

  • महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने वाहन ईंधन को लिए बड़ा फैसला

  • पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 5 रुपये की कटौती

  • आम आदमी को मिलेगी काफी राहत

नेशनल डेस्क: वाहन ईंधन को लेकर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला आया है। शिंदे सरकार ने  पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर तीन रुपये कम करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। हालांकि इसके चलते सरकार पर 6 हज़ार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ भी बढ़ जाएगा।

Shinde Government Has Reduced 5 Rupees On Petrol And 3 Rupees On Diesel In  Maharashtra, Know Latest Rate | Maharashtra Petrol-Diesel Price: महाराष्ट्र  में पेट्रोल-डीजल हो गया सस्ता, शिंदे सरकार ने आज

आपको बता दें कि पूरे देश सहित महाराष्ट्र में पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल की कीमत में ना तो कोई कटौती की गई थी ना ही कोई बढ़ोतरी हुई। इसकी बीच ये फैसला आना लोगों के लिए काफी राहत पहुंचा सकता है। अभी मुंबई में पेट्रोल 111.35 रूपए और डीजल 97.28 रूपए लीटर बिक रहा है। इस कटौती के बाद पेट्रोल 106.35 रूपए और डीजल 94.28 रूपए लीटर मिलेगा।

Maharashtra Petrol Price: कोरोना के कहर के बाद अब महंगाई ने तोड़ी कमर, महाराष्ट्र में 100 रुपए प्रति लीटर हुए पेट्रोल के दाम | TV9 Bharatvarsh

महाराष्ट्र सरकार ने मई में पेट्रोल व डीजल के रेटों में की थी कटौती

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने मई में पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 2.08 रूपए प्रति लीटर और डीजल पर लगने वाले शुल्क में 1.44 रूपए प्रति लीटर की कटौती की थी। तब राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार थी। बता दें कि उस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने को लेकर अक्सर सियासी नोंकझोंक हुआ करती थी।

Maharashtra: कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, शिंदे सरकार ने किया बड़ा ऐलान -  Eknath Shinde announces to reduce vat on petrol and diesel in Maharashtra  ntc - AajTak

महाराष्ट्र में वैट से सबसे ज्यादा होती है कमाई

देश के औद्योगिक उत्पादन में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाला महाराष्ट्र वैट से कमाई के मामले में भी सबसे आगे है। एक आंकड़े के मुताबिक, 2021-22 में वैट के जरिए राज्य सरकार को 34,002 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश का स्थान है। यूपी ने इसी अवधि में 26,333 करोड़ रुपए की कमाई वैट से की।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई है। ऐसे में भारत में भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में पेट्रोल – डीजल के दाम में थोड़ी कटौती हो सकती है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …