उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
उद्धव ठाकरे खुद कार चलाकर पहुंचे राजभवन
उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा
नेशनल डेस्क: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राजभवन में सौंपा और वह राजभवन से निकल चुके हैं।
उद्धव ठाकरे खुद कार चलाकर पहुंचे राजभवन
जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे खुद कार चलाकर राजभवन पहुंचे हैं। ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे हैं। इस समय उनके साथ आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं। वहीं राजभवन के बाहर बारिश हो रही है और बड़ी संख्या में सड़कों पर शिवसैनिक भी मौजूद हैं।
वहीं, भाजपा ने यहां सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है तो शिंदे गुट के विधायक गोवा पहुंच चुके हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार शाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात भी की थी।
उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की बैठक में ही इस्तीफे के दिए थे संकेत
उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की बैठक में ही इस्तीफे के संकेत दे दिए थे। उन्होंने बैठक खत्म होने के बाद कहा था कि आपने ढाई साल मेरा सहयोग किया। आभारी हूं। इन ढाई साल में मुझसे गलती हुई हो, अपमान हुआ हो तो माफ़ी चाहता हूं। उन्होंने बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई लोगों ने दगा भी किया। मंत्रालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने छत्रपति शिवाजी और संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर की प्रतिमाओं के सामने नमन किया।