Breaking News

महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 56 प्रतिशत, टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री नवंबर, 2022 में 56 प्रतिशत बढ़कर 30,392 इकाई पर पहुंच गयी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बताया कि उसने पिछले साल नवंबर में 19,458 इकाइयां बेची थीं। एमएंडएम की पिछले महीने यूटिलिटी (उपयोगिता) वाहनों की बिक्री 56 प्रतिशत बढ़कर 30,238 इकाई हो गई। नवंबर, 2021 में यह 19,384 इकाई रही थी। इस दौरान उसकी कार और वैन की बिक्री 74 इकाई से बढ़कर 154 इकाई रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में मजबूत मांग से नवंबर में वाहनों की बिक्री बढ़ी है। एमएंडएम ने आलोच्य अवधि के दौरान वाणिज्यिक वाहन खंड में 19,591 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने कहा कि उसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 10 प्रतिशत बढ़कर 30,528 इकाई हो गई।

ये भी पढ़ें:-वाहन कंपनियों के लिए अच्छा रहा नवंबर, बिक्री में आया उछाल

Tata Motors: दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले टाटा मोटर्स के शेयर लुढ़के

टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री 21

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री नंवबर, 2022 में 21 प्रतिशत बढ़कर 75,478 इकाई हो गयी। टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने नवंबर, 2021 में डीलरों को 62,192 इकाइयां भेजी थीं। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बाजार में कुल बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 73,467 इकाई पर पहुंच गयी। एक साल पहले इसी महीने में उसने 58,073 इकाइयां बेची थीं। हालांकि पिछले महीने घरेलू बाजार में इसकी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 29,053 इकाई रही। नवंबर, 2021 में यह संख्या 32,245 इकाई रही थी।

ये भी पढ़ें:-Share Market: सेंसेक्स में दिखी 356 अंक की बढ़त, 18,850 के करीब पहुंचा निफ्टी

About Sakshi Singh

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …