पूर्व सांसद माजिद मेमन ने ली टीएमसी की सदस्यता
24 नवंबर को एनसीपी से दिया था इस्तीफा
टीएमसी ने किया मेनन का स्वागत
नेशनल डेस्क:- पूर्व सांसद माजिद मेमन ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण कर ली है । 24 नवंबर को मेमन ने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया था ।
Trinamool family grows stronger.
With a vision to serve people, eminent criminal lawyer and former Rajya Sabha MP of NCP, Shri Majeed Memon joined us in New Delhi today in the presence of MP Shri Saugata Roy and Parliamentary Party Leader, Rajya Sabha, Shri @derekobrienmp. pic.twitter.com/Hq9rsbV7T5
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) December 14, 2022
ये भी पढ़ें:-गुजरात के सूरत से ISI का एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान तक पहुंचाता था गोपनीय जानकारी
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए मेमन के शामिल होनेै की जानकारी दी । ट्वीट में लिखा है कितृणमूल परिवार मजबूत होता जा रहा है।लोगों की सेवा करने की दृष्टि से प्रख्यात आपराधिक वकील और एनसीपी के पूर्व राज्यसभा सांसद श्री मजीद मेमन आज नई दिल्ली में सांसद श्री सौगत रॉय और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता मजीद मेमन की उपस्थिति में शामिल हुए।
Former NCP MP Majeed Memon says, "For personal reasons, I cease to be a member of NCP with immediate effect." pic.twitter.com/prNvzNaFBx
— ANI (@ANI) November 24, 2022
24 नवंबर को दिया था इस्तीफा
बता दें कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व सांसद माजिद मेमन ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद एक बयान जारी करते हुए उन्होंने बताया कि वह व्यक्तिगत कारणों से तत्काल प्रभाव से NCP के सदस्य नहीं रहना चाहते हैं। वहीं, उन्होंने पार्टी में इतने सालों तक जुडे रहने के लिए शरद पवार का भी आभार जताया है।
PM मोदी की तारीफ के बाद आए थे सुर्खियों में
माजिद मेमन इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के बाद सुर्खियों में आए थे। मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा था कि विपक्ष को पीएम की लोकप्रियता पर सवाल उठाने से पहले विचार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाने के लिए विपक्ष के दावों को भी गलत बताया था। इसके अलावा माजिद ने विपक्ष के नेताओं से अपील करते हुए कहा था कि पीएम में विशिष्ट प्रतिभा है। वह 18 घंटे काम करते हैं। ऐसे में विपक्ष को उन पर सवाल उठाना बंद कर देना चाहिए।
ये भी पढ़ें:-माफिया मुख्तार अंसारी को ED ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश