गुरुग्राम में इमारत गिराने के दौरान बड़ा हादसा
हादसे में 3 मजदूर मलबे में दबे
26 सितंबर से ही तोड़ने का चल रहा था काम
नेशनल डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। गुरुग्राम में एक इमारत को गिराने के दौरान कुछ मजदूर मलबे के चपेट में आ गए। मिली जानकारी के मुताबिक, उद्योग विहार फेज 1 में एक तीन मंजिला इमारत को जमींदोज करने के दौरान कुछ मजदूर में मलबे में फंस गए। जानकारी मिलने के बाद फौरन दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
बताया जा रहा है कि फिलहाल एक मजदूर को मलबे से निकाल लिया गया है। वहीं, 3 मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। मलबे से निकाले गए मजदूर को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
गुरुग्राम पश्चिम के डीसीपी दीपक सहारन ने बताया कि जिस इमारत को ध्वस्त किया गया है, वो काफी पुरानी थी। 26 सितंबर से ही तोड़ने का काम चल रहा था। इमारत के गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मलबे में फंसे मजदूरों को शीघ्र निकाल लिया जाएगा।