Breaking News

जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़ा हादसा, दो बसों में जोरदार टक्कर होने से 3 लोगों की मौत

  • जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़ा हादसा

  • दो बसों में जोरदार टक्कर होने से 3 लोगों की मौत

  • सड़क हादसे में कम से कम 17 लोग हुए जख्मी

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में भीषण हादसा हो गया। दरअसल, जम्मू – पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बसों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें 13 साल की एक बच्ची भी शामिल है। इस सड़क हादसे में कम से कम 17 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही बसें (JK02AP/5095 और UP14FT/3267) कठुआ की ओर जा रही थीं।

Jammu-Pathankot National Highway shaken due to collision of two buses, 3  including innocent girl died - Youthistaan

टक्कर से बस के उड़े परखच्चे
मिली जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोगों की चीख सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

मृतकों की पहचान
अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण ने बताया कि हादसे में बस में सवार तीन यात्री मारे गए, जिसमें एक 13 साल की बच्ची भी है। मृतकों की पहचान सांबा के रहने वाले कसूरी लाल राजपुरा, बाटाला पंजाब की रहने वाली महिला मांगी देवी, बाटाला पंजाब की रहने वाली बच्ची तानिया के रूप में हुई है। इसके अलावा 17 लोग घायल हुए है, जिनमें गंभीर रूप से जख्मी 7 लोगों को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।

हादसे में जान गवाने वालों के परिवार को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये
फिलहाल हादसे की वजह सामने नहीं आई है। घटनास्थल से दोनों बसों के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनकी तालाश कर रही है। वहीं, जिला आयुक्त सांबा ने हादसे में जान गवाने वालों के परिवार को एक-एक लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार और मामूली घायलों दस-दस हज़ार रूपए देने का एलान किया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …