हमले में एएसआई गुलाम हसन और एसजीसीटी सफीक अली शहीद
पंथा चौक इलाके के जेवान में हुआ आतंकी हमला
जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर ने ली हमले की जिम्मेदारी
नेशनल डेस्क: श्रीनगर शहर के बाहरी हिस्से में आतंकवादियों ने सोमवार को संसद पर हुए हमले की बरसी पर जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की बस पर गोलीबारी की। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। घायल कर्मियों में, एएसआई गुलाम हसन और एसजीसीटी सफीक अली ने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए, जबकि अन्य घायल कर्मियों की हालत स्थिर बताई गई है। यह घटना सोमवार शाम को पंथा चौक इलाके के जेवान में हुई। जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
This evening a bus carrying our 25 personnel was attacked by 2-3-three terrorists. 14 injured, of which 2 martyred, 12 out of danger. 1 terrorist who was shot managed to flee. JeM’s Kashmir Tigers has claimed responsibility. We are monitoring the situation: Kashmir IG Vijay Kumar pic.twitter.com/DGDxzAeWRM
— ANI (@ANI) December 13, 2021
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, श्रीनगर आतंकी हमला में 14 पुलिस कर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और अधिकारी उन परिस्थितियों को स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं, जो इस आतंकी अपराध को जन्म देती हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और इलाके में तलाशी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि हमले में जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन के कम से कम 14 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया और इनमें से दो की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में सशस्त्र पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक भी शामिल है।
पीएम मोदी ने मांगा आतंकी हमले का ब्यौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और आतंकवादी हमले पर ब्यौरा मांगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने भी हमले की कड़ी निंदा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के संबंध में ब्यौरा मांगा है। उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी प्रकट की।