Breaking News

Mandous Storm: चक्रवाती तूफान मैंडूस को लेकर इन राज्यों में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

  • चक्रवाती तूफान मैंडूस को लेकर दक्षिणी राज्यों में अलर्ट

  • बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

  • एनडीआरएफ की टीमें तैनात

नेशनल डेस्क: देश के दक्षिणी हिस्से में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। वहीं, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान मैंडूस का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु सरकार ने सावधानी बरतते हुए बारिश के लिहाज से संवेदनशील जिलों में स्कूल – कॉलेजों को बंद करने का निर्देश दिया है।

Cyclone Mandus: आज चेन्नई के पास तट से टकराएगा मैंडूस तूफान, तमिलनाडु में  NDRF की 12 टीमें तैनात - Cyclone Mandus Cyclone Mandus to hit the coast  near Chennai today 12 NDRF

आज तमिलनाडु के तटीय जिलों में हो सकती भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान मैंडूस के कारण आज यानी 9 दिसंबर को तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, राज्य के आंतरिक जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में उठा मैंडूस तूफान 9 दिसंबर की आधी रात को चेन्नई तट से टकराया, जिसके परिमाणस्वरूप राज्य के कुछ जिलों में घनघोर बादल छाए हुए हैं।

चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' हुआ खतरनाक, भारी बारिश के आसार, बंद रहेंगे कई शहरों  के स्कूल-कॉलेज -

तमिलाडु के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग ने तूफान के कारण तमिलनाडु के कुछ जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में चेंगलपट्टू, पूविंदवल्ली, मदुरावायल, तिरुकलगुनराम, थिरुपोरुर, अंबात्तुर, वंदलूर, सेय्यूर, कुंद्रादथुर, मदुरंथागम और उथिरामेरुर शामिल हैं। भारी बारिश और चक्रवात को देखते हुए शुक्रवार को राजधानी चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और कांचीपुरम के स्कूल – कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' 9 दिसंबर को चेन्नई तट पर देगा दस्तक, भारी बारिश की  चेतावनी, NDRF की टीमें तैनात - Chennai Weather Live Updates Heavy rains  predicted in Chennai Tamil ...

इन जगहों पर किया रेड अलर्ट
मैंडूस के प्रभाव के मद्देनजर तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया चुका है। जबकि भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर रायलसीमा में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार के बीच इन राज्यों के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।

Cyclone mandous to hit tamil nadhu puducherry andhra pradesh high alert |  कुछ ही घंटों में दक्षिण भारत से टकराएगा चक्रवाती तूफान 'मैंडूस', मचाएगा  कोहराम! | TV9 Bharatvarsh

एनडीआरएफ की टीमें तैनात
तूफान के मद्देनजर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने बैठक कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहने को कहा। किसी भी आपात स्थिति में फौरन बचाव अभियान शुरू करने के लिए राज्य के अलग – अलग हिस्सों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …