15 अगस्त से पहले मणिपुर में आतंकी साजिश नाकाम
सुरक्षाबलों ने सात आतंकी किए गिरफ्तार
नेशनल डेस्क: 15 अगस्त को देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। इससे पहले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। दरअसल, मणिपुर में असम रायफल्स और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सात आतंकवादियों को पकड़ा है। बता दें कि अलगाववादी गतिविधियों के कारण मणिपुर लंबे समय से हिंसा की जद में रहा है।
इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया : एसपी
थौबल जिले के एसपी एच जोगेशचंद्रो ने प्रेस कांफ्रेंस कर ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि असम राइफल्स को शनिवार सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों को विस्फोटकों से निशाना बनाने की साजिश के बारे में जानकारी मिली।
उन्होंने इस साजिश की जानकारी पुलिस से साझा की। इसके बाद थौबल जिला पुलिस और 16 असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम यारीपोक बाजार पहुंची। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इसी तरह के ऑपरेशन इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, काकिंग और थौबल जिलों में भी कई जगहों पर किए गए।
सुरक्षा बलों ने सात आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने सात आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान हथियारों और विस्फोटकों के साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा गया। थौबल एसपी ने आगे बताया कि पकड़े गए लोगों की जांच की गई तो पता चला कि ये घाटी के जिलों में रह रहे गैर – स्थानीय लोगों को टारगेट करने की योजना बना रहे थे। जून और जुलाई में काकिंग और एंड्रो हुइकाप में दो गैर-स्थानीय लोगों की हत्या में भी ये शामिल थे।
गिरफ्तार आतंकियों ये सामान हुआ बरामद
जोगेशचंद्रो ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से मैगजीन के साथ 9 एमएम की पिस्टल, मैगजीन के साथ एक बेरेटा पिस्टल, 35 जिंदा 9 एमएम राउंड और दो हथगोले बरामद किए गए।