Breaking News

अबकारी नीति को लेकर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- कारोबारियों को सीबीआई और ईडी का दिखा रही डर

  • पुरानी अबकारी नीति पर लौटी दिल्ली सरकार

  • 6 महीने तक लागू रहेगी पुरानी आबकारी नीति

  • मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बोला हमला

नेशनल न्यूज: दिल्ली में नई आबकारी नीति पर मचे घमासान के बीच दिल्ली आबकारी विभाग के मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकार निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में भाजपा सरकार ने शराब की बिक्री पर 27 साल से प्रतिबंध लगा हुआ है। मगर वहां शराब बिक रही है। ये लोग ही वहां शराब बिकवा रहे है। वहां लोग अवैध शराब पीकर मर रहे है। हम दिल्ली में गुजरात जैसी जहरीली शराब से त्रासदी नहीं चाहते, इसलिए दिल्ली पुरानी आबकारी नीति ही लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें: पहले अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- कमजोर व्यक्ति को भी न्याय का मिले अधिकार

दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर बवाल के बाद अब केजरीवाल सरकार पुरानी आबकारी नीति वापस लागू करेगी। आबकारी विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति आने तक विभाग को छह महीने के लिए पुरानी व्यवस्था पर वापस लौटने का निर्देश दिया है। पुरानी व्यवस्था 1 अगस्त से वापस से लागू होने जा रही है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नई आबकारी नीति की सीबीआई से जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हमने पिछले साल शराब की नई नीति लागू की। इससे पहले सरकार को आबकारी विभाग से 6 हजार करोड़ का राजस्व मिलता था। नई नीति के तहत साढ़े नौ हजार राजस्व आना था। यानी डेढ़ गुना राजस्व बढ़ना था। लेकिन बीजेपी वालों ने नीति की सफलता को देख इसे बर्बाद करने की योजना बनाई। इन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को सीबीआई और ईडी की धमकी देना शुरू कर दिया है। अब कोई अधिकारी आबकारी नीति 2021-22 को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है। जिन दुकानों के टेंडर होने हैं वे भी कोई नहीं कर रहा है। इन्होंने शराब की दुकान वालों को सीबीआई और ईडी से धमकाना शुरू कर दिया, इससे कई लोग काम छोड़ कर चले गए। एक अगस्त से बड़ी संख्या में लोग काम छोड़कर जा सकते है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः बारामूला में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …