Breaking News

मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई, CBI के बाद ED ने किया है गिरफ्तार

  • मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

  • 26 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया

  • सिसोदिया ने हाल ही में दिया था इस्तीफा

दिल्ली डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं। शुक्रवार यानी आज राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। हालांकि, जमानत याचिका पर सुनवाई से ठीक एक दिन पहले ED ने दिल्ली शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। सिसोदिया को धन शोधन निरोधक कानून के तहत तिहाड़ जेल में दूसरे दौर की पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने कहा है कि सिसोदिया अपने जवाब में टालमटोल कर रहे थे और जांच में सहयोगी नहीं किया।

                                          Manish Sisodia arrest

दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के कविता से ईडी 11 मार्च को पूछताछ करेगी। पहले ईडी ने उन्हें 9 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन के कविता ने ईडी से वक्त मांगा था। इस मामले में सीबीआई उनसे पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। सिसोदिया के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी को कैबिनेट में शामिल किया गया है। आतिशी को शिक्षा मंत्रालय सौंपा गया है और सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

                                    दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

मनीष सिसोदिया को पिछले महीने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। स्पेशल CBI जज एमके नागपाल ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। CBI के वकील ने कहा था कि सिसोदिया की और रिमांड नहीं मांगी जा रही है, लेकिन अगले 15 दिनों में जरूरत पड़ने पर दोबारा कस्टडी मांगी जा सकती है।

सिसोदिया को मेडिटेशन सेल में रखा गया है। उन्हें जेल में अपने पास डायरी, पेन, भगवत गीता और चश्मा रखने की परमिशन मिली है। पूर्व डिप्टी CM को उनकी MLC में लिखी गईं दवाएं लेने की भी अनुमति है।

                               

बता दें कि दिल्ली लिकर स्कैम मामले में अगस्त 2022 में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में सीबीआई ने कई महीनों तक जांच के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को 8 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके बाद सात दिन सीबीआई की रिमांड में रहने के बाद मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …