Breaking News

कानपुर ट्रैक्टर ट्राली हादसे पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख, इस दुर्घटना में गई थी 27 लोगों की जान

  • ट्रैक्टर ट्राली हादसे पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

  • दुर्घटना में गई थी 27 लोगों की जान

यूपी डेस्क: कानपुर में घाटमपुर क्षेत्र के भीतरगांव में बड़ा हादसा हो गया है। भीतरगांव के भदेउना गांव के पास श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दर्दनाक हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

पीएम मोदी ने किया मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी घटना पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा कि कानपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से मैं बहुत व्यथित हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

शाह और राजनाथ ने जताई संवेदना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कानपुर हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा कि कानपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद व हृदय को व्यथित करने वाला है। स्थानीय प्रशासन घायलों को उपचार देने में जुटा है। शाह ने इस हादसे में अपनों को खोने वालों की अपूरणीय क्षति पर संवेदना जताई है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …