हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कई दिग्गज हुंकार
जेपी नड्डा आज करेंगे तीन रैली
सीएम योगी आज तीन जिलों में करेंगे प्रचार
नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज कई दिग्गज हुंकार भरेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तीन रैली राज्य में करने वाले हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ऊना, मंडी, सोलन में प्रचार करने वाले हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की भी आज राज्य में रैली है। वो हमीरपुर और ऊना जिले के कांगड़ में जनसभा को संबोधित करेंगी।
लोगों ने पीएम मोदी को बहुत प्यार दिया है: जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को शिमला में जन संपर्क अभियान में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि लोगों ने पीएम मोदी को बहुत प्यार दिया है और आगामी चुनाव में बीजेपी को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है। एक बार फिर बीजेपी की सरकार राज्य में बनने वाली है। आज भी जेपी नड्डा तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।
सीएम योगी प्रचार की लगाने जा रहे हैं हैट्रिक
बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर आज भी सीएम योगी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। आज सीएम योगी का हिमाचल प्रदेश का तीसरा दौरा है। लखनऊ से सुबह 9 बजे सीएम योगी हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे। सीएम इससे पहले 2 नवंबर को हमीरपुर, मंडी और सोलन में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया।
हिमाचल के चुनाव में सीएम योगी प्रचार की हैट्रिक
वहीं इसके बाद 4 नवंबर को जवाली, ज्वालामुखी और घुमारवीं विधानसभा में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। आज हिमाचल के चुनाव में सीएम योगी प्रचार की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं।