Breaking News

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज भरेंगे हुंकार, ये राजनेता करेंगे रैली

  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कई दिग्गज हुंकार

  • जेपी नड्डा आज करेंगे तीन रैली

  • सीएम योगी आज तीन जिलों में करेंगे प्रचार

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज कई दिग्गज हुंकार भरेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तीन रैली राज्य में करने वाले हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ऊना, मंडी, सोलन में प्रचार करने वाले हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की भी आज राज्य में रैली है। वो हमीरपुर और ऊना जिले के कांगड़ में जनसभा को संबोधित करेंगी।

Priyanka Gandhi wrote letter to CM Yogi Adityanath and gave suggestions in  midst of corona crisis - कोरोना संकट के बीच प्रियंका गांधी ने सीएम योगी  आदित्यनाथ को लिखा पत्र, दिए ये

लोगों ने पीएम मोदी को बहुत प्यार दिया है: जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को शिमला में जन संपर्क अभियान में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि लोगों ने पीएम मोदी को बहुत प्यार दिया है और आगामी चुनाव में बीजेपी को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है। एक बार फिर बीजेपी की सरकार राज्य में बनने वाली है। आज भी जेपी नड्डा तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।

Uttar Pradesh Lucknow JP Nadda Will Do Door To Door Campaign, Yogi Will  Flag Off BJP's Election Chariot | UP में आज सियासी शुक्रवार: बरेली में डोर  टू डोर कैंपेन करेंगे JP

सीएम योगी प्रचार की लगाने जा रहे हैं हैट्रिक
बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर आज भी सीएम योगी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। आज सीएम योगी का हिमाचल प्रदेश का तीसरा दौरा है। लखनऊ से सुबह 9 बजे सीएम योगी हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे। सीएम इससे पहले 2 नवंबर को हमीरपुर, मंडी और सोलन में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया।

BJP President JP Nadda took jibe at uttar pradesh congress general  secretary priyanka gandhi | BJP अध्यक्ष का प्रियंका गांधी पर निशाना, बोले-  'ग्लैमर' से नहीं चलती राजनीति बल्कि... | Hindi ...

हिमाचल के चुनाव में सीएम योगी प्रचार की हैट्रिक
वहीं इसके बाद 4 नवंबर को जवाली, ज्वालामुखी और घुमारवीं विधानसभा में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। आज हिमाचल के चुनाव में सीएम योगी प्रचार की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं।

About News Desk

Check Also

संसदीय क्षेत्र में स्मृति ईरानी, जनसंवाद कार्यक्रम में की शिरकत

संसदीय क्षेत्र में खूब पसीना बहा रहीं स्मृति ईरानी तीन नगर पंचायतों में मिली हार …