शादी कर लाए थे रूपवान बहू की कुछ दिनों बाद खुली सच्चाई
सुंदर लड़की को देख कर नहीं लगा था किन्नर होने का अंदाजा
परिवार के अन्य तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर
Up Desk: अरैंज मैरिज की बात आती है तो रंग- रूप देख कर ही लड़कियों को बहू बनाने की चाह रखी जाती है. लेकिन जब लड़की को रूपवान मान कर परिवार घर की बहू बना ले, लेकिन असल में वह महिला ही ना निकले, तो परिवार का सपना टूट जाता है. उत्तरप्रदेश के एटा में एक परिवार के साथ एक ऐसी ही घटना घटी है।
दरअसल मामला एटा के धुमरी का है. यहां एक शख्स की शादी इसी साल मई में एक खूबसूरत महिला से रचाई गई थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही घर की बहू के बारे में ऐसी सच्चाई सामने आती है जिससे पूरा घर हिल जाता है. नई- नवेली बहू के किन्नर होने की जानकारी सामने आती है. इतना ही नहीं जब लड़के के परिवार वाले इस पर अपनी आपत्ति जताते हैं तो बहू घर से कुछ नकदी और 11 लाख रुपये की जूलरी लेकर रफ्फूचक्कर हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मामले की रिपोर्ट जैथरा थाने में करवाई गई है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक युवक की शादी एकाग्रता नाम की युवती से हुई थी. वह देखने में रूपवान थी. एकाग्रता का परिवार दिल्ली में रहता है. शादी से पहले एकाग्रता के किन्नर होने की जानकारी से लड़के वाले पूरी तरह अनजान थे. वहीं जब बात सामने आई तो एकाग्रता अपने माता- पिता और बहन को बुला उनके साथ चली गई. मामले में लड़की के अलावा परिवार के अन्य तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है.