Breaking News

Mass Shooting in Thailand: चाइल्ड सेंटर में अंधाधुंध गोलीबारी में 32 लोगों की मौत, दहला थाइलैंड

  • चाइल्ड सेंटर में अंधाधुंध गोलीबारी

  • गोलीबारी में 32 लोगों की मौत

  • अंधाधुंध गोलीबारी से दहला थाइलैंड

इंटरनेशनल डेस्क: थाईलैंड के पूर्वी प्रांत में एक चाइल्ड सेंटर में मास शूटिंग की घटनो अंजाम दिया गया है, जिसमें 32 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं। थाई पुलिस के मुताबिक, हमलावर एक पूर्व पुलिस अधिकारी है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Rajasthan: 2 dead, groom injured in celebratory firing in Sikar - India News

पूर्वी राज्य नोंग बुआ लाम्फू में हुई घटना
सामूहिक गोलीबारी की घटना थाईलैंड के पूर्वी राज्य नोंग बुआ लाम्फू के एक चाइल्ड सेंटर में हुई। वारादात की जानकारी सामने आने के बाद थाईलैंड के लोग सदमे में हैं। पर्यटकों के बीच अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर थाईलैंड एक शांति प्रिय देश रहा है, वहां इस तरह की घटनाओं का इतिहास बेहद कम रहा है।

 

At least 20 people killed in mass shooting in Thailand: Police

हमलावर बैंकॉक लाइसेंस प्लेट वाली एक सफेद पिकअप से फरार: पुलिस
पुलिस के मुताबिक, हमलावर बैंकॉक लाइसेंस प्लेट वाली एक सफेद पिकअप से फरार हो गया। गाड़ी का नंबर 6499 बताया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से इस नंबर की पिकअप को देखने पर फौरन जानकारी देने की अपील की है। इस हमले में बच्चे और वयस्क दोनों हताहत हुए हैं। वहीं, थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों से वारदात में शामिल अपराधी को तुरंत पकड़ने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

Thailand Shooting: మాజీ పోలీసు ఆఫీస‌ర్‌ కాల్పులు.. 31 మంది మృతి

इससे पहले साल 2020 में एक एक ऐसी ही गोलीबारी की घटना घटी थी। उस साल प्रॉपर्टी डील से नाराज एक सैनिक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गए और 57 लोग घायल हो गए थे। बता दें कि बुधवार देर शाम मैक्सिको में एक ऐसी ही गोलीबारी की घटना में शहर के मेयर समेत 18 लोगों की हत्या कर दी गई।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …