Breaking News

मथुरा के होटल वृंदावन गार्डन में लगी भीषण आग, दो लोगों की जलकर मौत

  • मथुरा के होटल वृंदावन गार्डन में लगी भीषण आग

  • अग्निकांड में दो लोगों की जलकर मौत

  • आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के मथुरा के बसेरा ग्रुप के होटल वृंदावन गार्डन में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग होटल की ऊपरी मंजिल पर लगी। अग्निकांड में दो लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि दो युवक झुलस गए। इनमें एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू आपरेशन जारी किया। इस आग में झुलसे दोनों कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक मथुरा के रामकृष्ण मिशन अस्पताल के पास बसेरा ग्रुप का वृंदावन गार्डेन नामक होटल में आग लगी है। आग देखकर होटल में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू करा दिया गया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। फिलहाल सही जानकारी नहीं मिल सकी है कि होटल में कुल कितने लगे फंसे हुए हैं। लखनऊ में हुई रेवाना होटल की घटना के बाद यह दूसरी बड़ी घटना है।

आग पर काबू पा लिया गया है: मुख्य अग्निशमन अधिकारी
मथुरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया है कि वृंदावन थाना क्षेत्र के बसेरा ग्रुप के होटल में सुबह करीब 4:30 बजे आग की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि पहले मंजिल (होटल के) पर स्टोर रूम में आग लगी है। आग में 2 लोग झुलसे हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।

आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दावा किया गया है कि सभी गेस्ट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी। मौके पर एसपी सिटी सहित आला अफसर मौके पर मौजूद हैं। सीएफओ ने बताया कि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …