Breaking News

मस्जिद की दीवार गिरने से हादसा,जमीयत के नगर महासचिव मौलाना ताहिर कासमी का इंतकाल

  • मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद की दीवार गिरने से एक इमाम की मौत

  • मस्जिद की दीवार ढहने से हुई मौत 

  • अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

(नेशनल डेस्क) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद की दीवार गिरने से एक इमाम की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर शहर जमीयत उलेमा हिंद के महासचिव 60 वर्षीय ताहिर कासमी के रूप में हुई है।जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम मस्जिद की दीवार ढह गई, जिससे इमाम मलबे में दब गया। कोतवाली थाने के एसएचओ महावीर सिंह ने कहा कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कूटेसरा के मूल निवासी और शहर कोतवाली क्षेत्र के योगेंद्र पूरी में रहने वाले मौलाना ताहिर कासमी जमीअत उलमा हिंद में नगर महासचिव के पद पर कार्यरत थे। 25 वर्षों से मस्जिद में इमामत कर रहे थे। सोमवार शाम मस्जिद की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे। इस दौरान उनका पैर सीड़ियों से फिसला तो उन्होंने दीवार पकड़ने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान दीवार उनके ऊपर गिर गई।

जिस कारण सिर में गंभीर चोट आने के वजह से घायल होने पर उन्हें नगर के भोपा रोड स्थित ईवान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौलाना ताहिर कासमी का जनाज़ा उनके योगेंद्र पुरी स्थित आवास पर ले जाया गया। मौलाना मूसा कासमी ने बताया कि मौलाना ताहिर कासमी का जनाज़ा रात 10:00 बजे सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। मौलाना के इंतकाल की खबर से उनके जानने वाले उनके आवास की ओर रवाना हो गए। इस दौरान हाजी आसिफ रही, दिलशाद पहलवान, असद फारुकी आदि शामिल रहे।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …