Breaking News

मायावती ने जेल में रमाकांत यादव से अखिलेश की मुलाकात पर साधा निशाना, कहा- आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है

  • मायावती का अखिलेश यादव पर निशाना

  • ‘मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते?’

  • जेल में रमाकान्त यादव से अखिलेश ने की थी मुलाकात

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर ट्वीट के जरिए जोरदार निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आजमगढ़ जेल में बंद सपा विधायक रमाकान्त यादव से मुलाकात के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनपर हमला बोला है। मायावती ने इस मुलाकात पर सवाल भी उठाए हैं। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि सपा आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है।

यह भी पढ़ें: यूपी पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चार कार्य दिवसों में होगी परीक्षा

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, समाजवादी पार्टी के प्रमुख द्वारा आज़मगढ़ जेल जाकर वहां कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकान्त यादव से मिलकर उनसे सहानुभूति व्यक्त करने पर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है जो इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है। इतना ही नहीं मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि, विभिन्न संगठनों व आम लोगों द्वारा भी सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते हैं, जबकि उनका ही आरोप है कि यूपी बीजेपी सरकार में सपा नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में कैद रखा जा रहा है।

बता दें कि रमाकांत यादव न सिर्फ चार बार आजमगढ़ से सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं, बल्कि वह एक बड़े जनाधार वाले नेता हैं। लोकसभा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद पहली बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ पहुंचे थे और यहां उन्होंने इटौरा जेल में बंद समाजवादी पार्टी से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं जेल से निकलने के बाद अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा था। अखिलेश ने कहा था कि भाजपा सरकार विपक्षियों को परेशान करने का काम कर रही है। फर्जी मुकदमों में नेताओं को जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: महिला ने डिलीवरी एजेंट को जूते से पीटा, वीडियो वायरल होने पर यूजर्स के बीच आक्रोश

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …