Breaking News

संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर मायावती की केंद्र को नसीहत, कह डाली ये बड़ी बात

  • 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र  शुरू होने जा रहाॉ
  • मायावती ने सरकार को एक खास नसीहत दी
  • कहा- केंद्र सरकार सदन को पूरे विश्वास में लेकर काम करे तो बेहतर होगा


नेशनल डेस्क
: सोमवार यानी कि 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र  शुरू होने जा रहा है। तो वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सरकार को एक खास नसीहत दी है।  उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार सदन को पूरे विश्वास में लेकर काम करे तो बेहतर होगा। बसपा प्रमुख ने अपनी पार्टी के सांसदों को निर्देश दिया कि वे देश व जनहित के अहम मुद्दों को नियमों के तहत पूरी तैयारी के साथ सदन के दोनों सदनों में उठाएं।

 

 

संविधान दिवसपर जनता से किए वादों को निभाए केंद्र सरकार

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट किया, ”संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। आशा है कि सरकार तीन दिन पूर्व ‘संविधान दिवस’ पर जनता से किए गए अपने वादों को नहीं भूलेगी, बल्कि उन्हें सही ढंग से निभाएगी भी। किसानों के सभी मुद्दों के प्रति भी सरकार का रुख क्या होता है, इस पर भी सबकी नजर रहेगी।”

 

 

मायावती ने एक और ट्वीट में कहा, ”बसपा के सभी सांसदों को भी निर्देश दिया गया है कि वे देश व जनहित के अहम मुद्दों को नियमों के तहत ही पूरी तैयारी के साथ सदन के दोनों सदनों में जरूर उठाएं। सरकार भी अपनी ओर से सदन को पूरे विश्वास में लेकर काम करे, तो बेहतर होगा।”

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …