Breaking News

बड़ी खबर: UP TET पेपर लीक मामले में STF को मिली बड़ी कामयाबी, अब तक 23 लोग गिरफ्तार

  • TET पेपर लीक मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
  • छानबीन के दौरान अब तक 23 आरोपी गिरफ्तार
  • पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के कारण परीक्षा को निरस्त


यूपी डेस्क
: यूपी टीईटी -2021 पेपर लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से कई लोगों को गिरफ्तार किया है। तो वहीं, पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। पेपर वायरल करने के मामले में एसटीएफ ने शामली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि प्रयागराज से 13 साल्वर को पकड़ा गया है। इनमें आठ बिहार से हैं।

 

पुलिस के अनुसार, पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के मामले में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है। इनमें शामली से पकड़े गए तीन मुख्य आरोपित भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा एक महीने के अंदर फिर से कराई जाएगी।


अभी तक पकड़े गए 23 आरोपी

पेपर वायरल होने की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने टीमों ने प्रदेश में ताबड़तोड़ छापा मारा। जिसके बाद लखनऊ से चार, शामली से तीन, गोरखपुर तथा वाराणसी से दो और कौशाम्बी से एक को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ ही प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …