Breaking News

MCD ELECTION:ट्रांसजेंडर कैंडिडेट ने जीती बाजी , आप ने बनाया था प्रत्याशी

  • चर्चाओं में बॉबी किन्नर

  • ट्रांसजेंडर कैंडिडेट ने जीती बाजी

  • आप ने बनाया था प्रत्याशी

  • सुल्तानपुरी वार्ड से उतरी थी मौदान में

दिल्ली डेस्क:- आप की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर काफी चर्चाओं में हैं। बॉबी दिल्ली एमसीडी में सुल्तानपुरी वार्ड से चुनाव  जीत गई हैं। बॉबी कई सालों से समाजसेवा के कामों से जुड़ी हुई हैं।

ये भी पढ़ें:-चांदी लेकर आईं मीरबाई चानू , बधाईयों का लगा तांता

अन्ना आंदोलन के दौरान राजनीति से जुड़ीं बॉबी

बॉबी अन्ना आंदोलन के दौरान राजनीति से जुड़ीं। अन्ना हजारे को देखकर लगा कि एक बुजुर्ग आदमी हम सबके लिए आंदोलन कर रहा है तो मुझसे रहा नहीं गया और पहले आंदोलन से जुड़ी और बाद में आम आदमी पार्टी  से जुड़ गई।

बॉबी  ने हर किसी की मदद की 

बॉबी किन्नर ने बताया कि वह सुल्तानपुरी वार्ड में हर किसी की मदद करती रहीं हैं। महिलाओं और दिव्यांगों की खास तौर पर उन्होंने मदद की। वार्ड के पार्क को उन्होंने अकेले खड़े होकर साफ कराया। बॉबी ने कहा कि अब तक बगैर किसी दायित्व के इतना काम किया है तो पार्षद बन जाने के बाद तो जाहिर है बहुत काम कराऊंगी. आम आदमी पार्टी ने मुझ पर भरोसा कर टिकट दिया, इसके लिए मैं अरविंद केजरीवाल की बहुत शुक्रगुजार हूं।

बीजेपी को झटका

आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव अपने नाम कर लिया है । इसी के साथ बीजेपी के 15 साल के किले को  पार्टी ने ढहा दिया है। आप को 134 सीटें मिली है ।

About admin

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …