Breaking News

Olympics व Asian Games में पदक जीतने वाले खिलाड़ी बनेंगे राज्य में अधिकारी : मध्यप्रदेश सरकार

  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा फैसला

  • एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों 10 खिलाड़ियों को उप निरीक्षक

  • 50 खिलाड़ियों को आरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार डिप्टी कलेक्टर आौर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के रूप में पदस्थ करेगी।

ये भी पढ़ें:-महिलाओं व बच्चों की समस्याओं से निपटने के लिए महिला-बाल कल्याण मंत्रालय ने तीन पहलुओं पर ध्यान दिया

चौहान ने कल रात यहां खेल से जुड़े एक आयोजन में यह घोषणा की। उन्होंने खेलों के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि इसी तरह ओलंपिक और एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों को उप निरीक्षक और 50 खिलाड़ियों को आरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में चौहान ने कहा कि राज्य सरकार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में कोई कमी नहीं आने देगी। इस दौरान खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्यप्रदेश के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण किया गया। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद इनाम की राशि प्रदान की जाएगी। खेलो इंडिया गेम्स 30 जनवरी से प्रारंभ होंगे।

ये भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद की कार दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में भर्ती

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …