Breaking News

प्रयागराज में मीडिया/ पेरेंट्स -11 ने टीचर्स -11 को 7 विकेट से हराया, सैय्यद रजा बने मैन ऑफ द मैच

  • टीचर 11 और मीडिया/ पेरेंट्स 11 का खेला गया मैच 

  • मीडिया/ पेरेंट्स -11 ने टीचर्स -11 को 7 विकेट से हराया

  • सैय्यद रजा बने मैन ऑफ द मैच

यूपी डेस्क: फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत प्रयागराज के बेथनी कान्वेंट स्कूल में टीचर 11 और मीडिया/ पेरेंट्स 11 का मैच खेला गया। जिसमें मीडिया/ पेरेंट्स इलेवन की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की । मैन ऑफ द मैच और मीडिया पेरेंट्स टीम के कप्तान सैय्यद रजा की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की वजह से जीत दर्ज की।

कप्तान सैय्यद रजा ने पहले 3 विकेट झटके जिसके बाद 43 (4 छक्के, 3 चौके) रन बनाकर के नाबाद लौटे। इसके साथ सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान आलोक श्रीवास्तव ने भी धमाकेदार पारी का प्रदर्शन किया। आलोक 65 (6 छकके, 3 चौके) रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरे छोर से फैसल अंसारी ने भी ताबड़तोड़ 37( 3 छकके 3 चौके) रन बनाएं।

कप्तान सैय्यद रज़ा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का लिया फैसला
इससे पहले मीडिया पेरेंट्स इलेवन के कप्तान सैय्यद रज़ा ने टॉस जीतकर के पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके जवाब में टीचर- 11 की तरफ से 15 ओवर में 168 रन बनाएं। टीचर 11 की तरफ से सिद्धार्थ ने 84 (7 छकके, 4 चौके) जबकि हर्ष ने 27 और साबिर ने 18 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में मीडिया पेरेंट्स 11 की तरफ से कप्तान सैयद रजा और मनीष त्रिपाठी ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि सौरभ मिश्रा,फैसल अंसारी ,राकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया। खास बात यह रही कि दोनों ही टीमों की तरफ से चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली। बल्लेबाजों के लिए यह पिच वरदान साबित हुई। हालांकि मीडिया पेरेंट्स इलेवन की टीम ने टीचर्स 11 के सभी खिलाड़ियों को ऑल आउट किया जबकि दूसरी तरफ टीचर इलेवन की टीम ने मीडिया पेरेंट्स के सिर्फ तीन ही विकेट गिरा पाई।

बेथनी कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल ने खिलाड़ियों को दी ट्रॉफी
बेथनी कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर शमिता ने जीत की ट्रॉफी देकर सभी खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया और बधाई दी। मीडिया/ पैरंट की टीम से मनीष त्रिपाठी, सौरव मिश्रा, अंकित उपाध्याय, फैसल अंसारी,मोहम्मद अकरम , राकेश कुमार,अमन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मैच सुबह 10 बजे नैनी के बेथनी कॉन्वेंट स्कूल के प्ले ग्राउंड में खेला गया। हालांकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे भी इसी तरह का मैच खेला जाएगा।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …