Breaking News

महबूबा मुफ्ती ने रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा, कहा- निवर्तमान राष्ट्रपति ने हमेशा ही BJP के राजनीतिक एजेंडे को किया पूरा

  • द्रौपदी मुर्मू ने देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

  • पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा

नेशनल डेस्क: द्रौपदी मुर्मू ने देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले लिया है। उनके शपथ लेने के साथ ही जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि निवर्तमान राष्ट्रपति अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया।

महबूबा मुफ्ती की चेतावनी- दम है तो ताजमहल या लाल किले को मंदिर बनाकर दिखाएं  - mehbooba mufti controversy jammu kashmir taj mahal ntc - AajTak

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘चाहें आर्टिकल 370 की बात हो, नागरिकता कानून (CAA) हो या अल्पसंख्यकों या दलितों को निशाना बनाना हो। रामनाथ कोविंद ने हमेशा ही भारतीय संविधान के नाम पर बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया है।’ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति (रामनाथ कोविंद) अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया।

बता दें कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री अक्सर ही अलग अलग मुद्दों पर बीजेपी पर वार करती रहीं हैं। इससे पहले उन्होंने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘जम्मू कश्मीर में जिस तरह प्रशासन छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहा है, ऐसा लगता है कि कश्मीर एक दुश्मन क्षेत्र है जिसे कब्जा करने की जरूरत है।’

Ramnath Kovind Fulfilled BJP Agenda', Mehbooba Mufti Targeted The Former  President As Soon As He Stepped Down | 'रामनाथ कोविंद ने BJP एजेंडा को किया  पूरा', पद से हटते ही Mehbooba Mufti

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, जम्मू कश्मीर में जिस तरह प्रशासन छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहा है, ऐसा लगता है कि कश्मीर एक दुश्मन क्षेत्र है जिसे कब्जा करने की जरूरत है।

Mehbooba Mufti warns Modi government, will have to suffer for not starting  talks|Mehbooba Mufti का बेतुका बयान, कहा- अगर सब्र की दीवार टूटी तो भारत का  अमेरिका की तरह होगा हाल |

दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में जनता से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी लोग 13-15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराएं। इस अभियान को ‘हर घर तिरंगा’ नाम दिया गया है। भारत सरकार का कहना है कि इस मौके पर 20 करोड़ लोग घरों पर तिरंगा फहराएंगे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …