Breaking News

फर्रुखाबाद में ईरानी गैंग के सदस्य गिरफ्तार, केजीएमयू से इलाज के दौरान पुलिस कस्टडी से हुए थे फरार

  • ईरानी गैंग के फरार सदस्य गिरफ्तार

  • ट्रामा सेंटर से इलाज के दौरान हो गए थे फरार

  • रायबरेली पुलिस के साथ मुठभेड़ में लगी थी गोली

यूपी डेस्क: लखनऊ से फरार ईरानी गैंग के दो बदमाश को फर्रूखाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। रायबरेली के डलमऊ में नौ जुलाई को पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए ईरानी गैंग के इरफान और इंजमाम को इलाज के लिए मंगलवार की शाम को ट्रामा सेंटर ले जाया गया था। वहां से बुधवार की सुबह करीब छह बजे दोनों बदमाश लखनऊ केजीएमयू से इलाज के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गए थे। जिनकी तलाश के लिए रायबरेली की 5 पुलिस टीम और लखनऊ की 3 टीमें दबिश दे रही थीं। लखनऊ में पब्लिक प्लेसेज पर लगे 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे।

यह भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को दिया बड़ा झटका, राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का किया ऐलान

उनकी आखिरी लोकेशन डालीगंज स्टेशन के पास मिली थी, तभी आशंका जताई गई थी कि ये दोनों सीतापुर, लखीमपुर, गोरखपुर या फिर फर्रुखाबाद भागे होंगे। रायबरेली और लखनऊ की पुलिस ने बदमाशों की डिटेल इन जिलों की पुलिस से साझा की थी। रायबरेली पुलिस की पांच टीमें लखनऊ सहित कई जनपदों की खाक छान रही थी। शुक्रवार की सुबह जब फर्रुखाबाद पुलिस से सूचना मिली की दोनों पकड़ लिए गए हैं, तब पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

बदमाश इरफान और इंजमाम के दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लगी थी, जिससे उनकी जांघ की हड्डी टूट गई थी। जिला अस्पताल से उन्हें मंगलवार की शाम को रेफर किया गया था। ट्रामा में प्लास्टर चढ़ने के बाद दोनों पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे। इस मामले में दारोगा समेत सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। उनके खिलाफ चौक थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें: बिहार में आरजेडी को लगा बड़ा झटका, मोकामा से विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …