Breaking News

Meta ने टाटा क्लिक के पूर्व CEO पुरोहित को भारत में वैश्विक कारोबार समूह का निदेशक नियुक्त किया

  • विकास पुरोहित भारत में वैश्विक व्यापार कारोबार देंगे ध्यान

  • कारोबार,बिक्री और विपणन क्षेत्र का 20 साल से अधिक विकास पुरोहित का हैअनुभव

  • डिजिटल विज्ञापन पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना करने में मेटा मंच निभाएगी अहम भूमिका

नई दिल्ली। सोशल मीडिया मंच मेटा ने विकास पुरोहित को भारत में वैश्विक व्यापार कारोबार समूह का निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी ने कहा कि पुरोहित रणनीति की अगुवाई करेंगे और प्रमुख विज्ञापनदाताओं और एजेंसी भागीदारों पर ध्यान देंगे। मेटा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पुरोहित भारत में कंपनी के विज्ञापन कारोबार के निदेशक एवं प्रमुख अरुण श्रीनिवास को रिपोर्ट करेंगे।

ये भी पढ़ें:-स्टार रेटिंग अनिवार्य होने से 20 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे पंखे

श्रीनिवास ने कहा कि मैं समूह में विकास का स्वागत करते हुए बेहद खुश हूं। वह मेटा मंच व्यवसायों को सशक्त बनाने,भारत की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और देश के डिजिटल विज्ञापन पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Meta ने Tata CLiQ के पूर्व CEO विकास पुरोहित को किया नियुक्त, बनेंगे भारत  में ग्लोबल हेड - Meta Hires Former Tata CLiQ CEO Vikas Purohit, As Global  Business Head In India

मेटा में आने से पहले पुरोहित टाटा क्लिक के सीईओ रहे हैं। वह अमेजन,रिलायंस ब्रान्ड्स,आदित्य बिड़ला समूह और टॉमी हिलफिगर जैसी कंपनियों में भी रह चुके हैं। उनके पास कारोबार,बिक्री और विपणन क्षेत्र का 20 साल से अधिक का अनुभव है।

ये भी पढ़ें:-मर्सिडीज-बेंज 2023 में भारतीय बाजार में 10 नई कार पेश करेगी: संतोष अय्यर

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …