Breaking News

पुनर्प्राप्त जन्मदिवस पर मंत्री नन्दी और महापौर ने सपरिवार किया रक्तदान, आज ही के दिन 12 वर्ष पूर्व हुआ था जानलेवा हमला

  • मंत्री ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

  • परिवार संग रक्‍तदान कर दिया अनूठा संदेश

  • 12 जुलाई 2010 को मिला था जीवनदान

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी मंगलवार को अपना पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव मना रहे हैं। प्रयागराज शहर के बहादुरगंज स्थित आवास पर उन्होने रक्तदान शिविर का आयोजन कराया। जिसमें कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, बेटी जान्हवी और बेटों संग रक्तदान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी रक्तदान किया। साथ ही मंत्री नंद गोपाल नंदी ने परिवार और समर्थकों के साथ बहादुरगंज स्थित मनोकामनापूर्ति मंदिर में रुद्राभिषेक भी किया और प्रसाद के भोग की पूड़ी भी अपने हाथों से छानी। वहीं बिजनौर के वैश्य समाज ने भी मंत्री नंदी के पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव पर रुद्राभिषेक किया।

यह भी पढ़ें: कन्नौज जिला अस्पताल का डिप्टी सीएम ने किया औचक निरीक्षण, जमीन में बैठकर जाना मरीजों का हाल

बता दें कि 12 वर्ष पूर्व 12 जुलाई 2010 को बहादुरगंज के जिस इलाके में आरडीएक्स बम विस्फोट कर कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को मौत के घाट उतारने की साजिश रची गई थी। उसी इलाके में मंगलवार को मंत्री नन्दी ने शिविर लगाकर रक्तदान महादान और रक्त निर्भर भारत का संदेश दिया। रक्तदान के बाद मंत्री ने कहा कि आज हम सब अपने भारत को रक्तनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लें। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन, सालगिरह व अन्य प्रमुख आयोजनों पर रक्तदान करना चाहिए। इससे दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलेगी। वास्तव में आप का रक्त दूसरे के लिए जीवन दान है। इससे बड़ा कोई और दान नहीं हो सकता।

उत्‍तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी मंत्री नंदी पर 12 वर्ष पूर्व 12 जुलाई 2010 को बहादुरगंज में रिमोट कंट्रोल आरडीएक्स बम से हमला हुआ था। इसमें एक सुरक्षाकर्मी और एक पत्रकार को मौत हो गई थी। मंत्री नंदी गंभीर रूप से घायल हुए थे। चार महीने इलाज के बाद स्वस्थ हुए थे। तबसे प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई को पुनर्प्राप्त जन्मदिन मनाते है।

यह भी पढ़ें: शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, 11 महीने की बच्ची के साथ खुद को किया आग के हवाले, मौत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …