Breaking News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

नेशनल डेस्क : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच 60 साल और इससे ऊपर के बुजर्गों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीके की अतिरिक्त डोज लगाई जा रही है। कोरोना एवं ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच कई राज्यों ने अपने यहां पाबंदियों को और सख्त कर दिया है।

 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार कोरोना पॉजिटिव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने कहा कि वह अपने घर पर क्वारंटाइन हैं और उनमें कोरोना के कोई बड़े लक्षण नहीं हैं। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं।”

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …