बीकानेर के पुलिसकर्मियों से बदमाशों ने जमकर की मारपीट,
हेड कांस्टेबल को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया,
एनईबी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई,
(राजस्थान) राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में अलवर ड्यूटी पर आए बीकानेर के पुलिसकर्मियों से 40-50 बदमाशों ने जमकर मारपीट की.अम्बेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार रात को नाइट स्टे केम्प पर बदमाशों ने हमला किया। जिसमे 4 पुलिसकर्मियों के चोट आई है। मोहम्मद यूनुस हेड कांस्टेबल को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य तीन को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया। इस संबंध में एनईबी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। यात्रा में सुरक्षा जाब्ता में तैनाती के लिए आई बीकानेर पुलिसकर्मियों की रक्षा अलवर पुलिस नहीं कर पाई।
जानकारी के अनुसार रात करीब 9:00 पुलिसकर्मी खाना लेने गया था तभी सामुदायिक भवन के समीप ई रिक्शा वाले से एक युवक झगड़ा करता हुआ मिला पुलिसकर्मी ने उसे बचाने की कोशिश की दो युवक पुलिस से ही बहस करने लगे इस पर युवक अपने साथ करीब 40 से 50 लोगों को लेकर आया, सभी के हाथों में लाठियां सहित अन्य हथियार थे उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इसके अलावा सामुदायिक भवन में जमकर तोड़फोड़ की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे,दरअसल यह मामला मंगलवार शाम को सामने आया. अलवर पुलिस इसको पूरी तरह छुपाती रही. हालत यह थी की रात को ही उस स्थान को खाली करा लिया गया, जहां पुलिस रुकी हुई थी. सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया.