यूट्यूब ने बिछड़े परिवार से मिलवाया
यूट्यूब पर कमेंट से मिला भटका भाई
नाराज हो कर शहबाज ने छोड़ा था घर
पुलिस के प्रयास से मिला भाई
यूपी डेस्क: टेक्नोलॉजी (Technology) ने लोगों की जिंदगी आसान कर दी है। यूट्यूब (Youtube) की वजह से आज एक गुमशुदा किशोर (Missing Teenager) अपने परिवार से मिल पाया है। उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में ऐसा एक मामला सामने सामने आया है। पुलिस के यूट्यूब कमेंट (Comment) की वजह से किशोर को अपने परिवार से मिलने में मदद मिली।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, गुरुद्वारा यादगार बाबा जोरावर सिंह फतेज सिंह जी पहुंचे राहुल गांधी
रास्ता भटक गया शहबाज
दरअसल, एक किशोर घर से नाराज हो निकला था, लेकिन वापस जाने का रास्ता भटक गया। ग्रामीणों (Villagers) ने 12 साल के किशोर शहबाज आगरा के शमसाबाद थाने पहुंचाया। पुलिस ने शहबाज से पूछताछ की तो पता चला कि उसका भाई यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) चलाता है।
पुलिस ने यूट्यूब पर किया कमेंट
पुलिस ने शहबाज के भाई अरमान के नाम से यूट्यूब चैनल सर्च किया। पुलिस को अरमान के चैनल पर एक नंबर मिला। लेकिन, इस नंबर से निराशा हाथ लगी। पुलिस ने अरमान का नंबर मिलाया तो फोन स्विच ऑफ था। अरमान के यूट्यूब चैनल पर दो दिन पहले की अपलोड की गई एक वीडियो मिली। पुलिस ने वीडियो पर कमेंट किया। पुलिस की ओर से कमेंट बॉक्स में लिखा गया कि “अरमान अपना नंबर सेंड करो, जरूरी बात करनी है, तुम्हारे भाई के बारे में बताना है”।
ये भी पढ़ें: पहले सेमीफाइनल में कल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला, जानें कब और कहां देखे मैच
यूट्यूब कमेंट से मिला भाई
शहबाज के भाई अरमान ने कमेंट पढ़ने के बाद जवाब दिया और शमशाबाद थाने में सिपाही से बात की। जिसके बाद शहबाद अपने घर पहुंच पाया।