Breaking News

कोरोना को लेकर आज देशभर में मॉक ड्रिल शुरू, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने किया सफदरजंग अस्पताल का दौरा

  • कोरोना को लेकर आज देशभर में मॉक ड्रिल शुरू

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने किया अस्पतालों का दौरा

  • सफदरजंग अस्पताल में मंडाविया ने किया कोविड वार्ड का निरीक्षण

नेशनल डेस्क: कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार आज आज देशभर में मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सभी अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं। इस मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन-समर्थित बेड, आईसीयू बेड का आकलन होगा।

स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सफदरजंग अस्पताल में कोविड रिस्पॉन्स मॉक ड्रिल की समीक्षा की। आज देश भर के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।

कोरोना को लेकर हमें पूरी तरह से तैयार होना चाहिए: मंडाविया
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और देखा कि जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था और भी बाकी के अस्पतालों की है या नहीं। आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए।

जम्मू के गांधी नगर MCH अस्पताल में मॉक ड्रिल आयोजित
कोविड प्रबंधन की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए जम्मू के गांधी नगर MCH अस्पताल में मॉक ड्रिल आयोजित की गई।

तमिलनाडु स्थित राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में मॉक ड्रिल
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कोविड मॉक ड्रिल की समीक्षा करने के लिए चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल का दौरा किया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …