Breaking News

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर जाने जाएंगे अंडमान निकोबार के 21 द्वीप,राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण

  • द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर होगा 

  • राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण

  • सबसे बड़े द्वीप का नाम पहले परमवीर चक्र विजेता के नाम पर

(नेशनल डेस्क) प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 23 जनवरी यानी आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

साथ ही इस कार्यक्रम में पीएम मोदी नेताजी के नाम वाले द्वीप पर बनाए जाने वाले सुभाष चंद्र बोस को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के एक मॉडल का भी अनावरण करेंगे.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए और नेताजी की स्मृति का सम्मान करने के लिए 2018 में द्वीप की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रॉस द्वीप का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप कर दिया गया था. नील द्वीप और हैवलॉक द्वीप का नाम बदलकर क्रमशः शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप कर दिया गया था.

Parakram Diwas 2023: परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर जाने जाएंगे अंडमान निकोबार के 21 द्वीप, पीएम मोदी कल करेंगे ऐलान

बयान के मुताबिक, देश के नायकों को उचित सम्मान देने की भावना को जारी रखते हुए अब द्वीपसमूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है। सबसे बड़े द्वीप का नाम पहले परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता के नाम पर रखा जाएगा, दूसरे सबसे बड़े द्वीप का नाम दूसरे परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता के नाम पर रखा जाएगा। इसी तरह कुल 21 द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं के नाम पर रखा गया है।

PMO के मुताबिक नामकरण देश के नायकों के प्रति एक चिरस्थायी श्रद्धांजलि होगी, जिनमें से कई सपूतों ने भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया ।

बता दें कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऐतिहासिक महत्व के मद्देनजर 2018 में प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति के सम्मान में रॉस द्वीप समूह का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप करने का ऐलान किया था। नील द्वीप और हैवलॉक द्वीप का नाम बदलकर शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप कर दिया गया।

इन द्वीपों का नाम 21 परम वीर चक्र विजेताओं – मेजर सोमनाथ शर्मा, सूबेदार और मानद कप्तान करम सिंह, एम.एम., सेकंड लेफ्टिनेंट राम राघोबा राणे, नायक जदुनाथ सिंह, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, कैप्टन जी.एस. सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा, सूबेदार जोगिंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह, CQMH अब्दुल हमीद, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर, लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर होशियार सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन, नायब सूबेदार बाना सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, सूबेदार मेजर संजय कुमार और सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव के नाम पर रखा गया है.

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …