गौतमबुद्ध नगर: जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे वैसे वैसे एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं। नया खुलासा नरेंद्र मोदी के संस्कृति और पर्यटन और नागरिक उडडयन राज्य मंत्री महेश शर्मा के बारे में हुआ है। केंद्रीय राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से भाजपा सांसद महेश शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह कथित तौर पर भगवान को बेवकूफ कहते नजर आ रहे हैं। महेश शर्मा वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि दिल्ली की जिम्मेदारी आपने (वोटरों ने) मुझे दी। इस बात का जवाब कि सांसद जी आएंगे, मंत्री जी आएंगे। अपने आप (जनता) को भी यहां रखकर देखो कि सांसद कभी गांव में नहीं पहुंच सकता।’
केंद्रीय मंत्री वीडियो में आगे कहते कहते नजर आ रहे हैं, ‘रोजाना मिलता हूं। किसी का फोन गया हो तो वापस फोन भी करता हूं। किसी का काम करना भगवान के लिए संभव नहीं। सबसे बड़ा वेबकूफ इस मामले में कोई अगर है तो हम और आप (जनता) नहीं है, वो ऊपर वाला भगवान ही है। हम सब उसी के तो बनाए हुए हैं। भगवान के ही बच्चे हैं। उसी की जिम्मेदारी थी कि जब हमें धरती पर भेजा है। हमारे लिए घर देता। बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे देता। हमारे जेब खर्च का इंतजाम करता। आज भी पूर्वी यूपी बलिया समेत अन्य जिलों में लोगों को भरपेट खाना नहीं मिलता। बच्चे जब स्कूल जाते है तो वह मिड-डे मील से ही पेट भरते हैं, बाकी भूखे रहते हैं।’