Breaking News

बंदरों का आतंकः अभिभावक के सामने बंदरों ने 4 माह के बच्चे का तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंका, मौत

  • बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना

  • बंदरों ने चार महीने के बच्चे को तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंका

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बंदरों ने एक चार महीने के बच्चे को उसके अभिभावक के सामने ही तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया। घटना में बच्चे की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी। बरेली के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा ने रविवार को घटना की पुष्टि की।

Bareilly Uttar Pradesh Monkey Throws Four Month Old Baby From Roof Of Three  Storey Building Died ANN | Bareilly News: चार महीने के बच्चे को बंदरों ने  छत से नीचे फेंका, कई

जानकारी के अनुसार पूरा मामला बरेली के धुनका गांव का है। घटना के सामने आने के बाद बरेली मुख्य वन संरक्षक ने मामले की जांच को लेकर वन विभाग की एक विशेष टीम बनाई है। वहीं, पुलिस के अनुसार निर्देश उपाध्याय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शुक्रवार की शाम अपने छत पर घूम रहे थे। इस दौरान पास के जंगल से बंदरों का एक झुंड वहां पहुंच गया।

Terror Of Monkeys In Bareilly: Four-month-old Baby Thrown Down From Third  Floor, Dies - बरेली में बंदरों का आतंक: तीसरी मंजिल से चार महीने के बच्चे  को फेंका नीचे, मौत | India In Hindi

बंदरों के अपने चारों तरफ देखकर निर्देश अपनी पत्नी और चार महीने के बच्चे के साथ नीचे जाने लगे। इसी दौरान कुछ बंदरों ने उन्हें घेर लिया। बंदरों को आसपास देख निर्देश सीढ़ी की तरफ दौड़े इसी दौरान उनके हाथ से उनका बच्चा नीचे गिर गया। इससे पहले की वह रुककर बच्चे को उठा पाते, बंदरों ने बच्चों को उठाया और छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Bareilly News: पिता की गोद से चार माह के बच्चे को छीन ले गए बंदर, तीसरी  मंजिल से नीचे फेंका, मौके पर ही मौत

लखनऊ में भी हुई थी दर्दनाक घटना
बता दें कि इससे पहले लखनऊ से दर्दनाक खबर आई थी, जहां पिटबुल ब्रीड के कुत्ते ने अपनी मालकिन पर हमला कर दिया था। कु्त्ते ने महिला को नोच दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …