Breaking News

Monkeypox in US: अमेरिका में मंकीपॉक्स से पहली मौत, दुनियाभर में संक्रमण से अब तक 15 की गई जान

  • अमेरिका में मंकीपॉक्स से पहली मौत

  • टेक्सास के स्वास्थ्य सेवा विभाग ने की मौत की पुष्टि

  • दुनियाभर में संक्रमण से अब तक 15 की गई जान

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में मंकीपॉक्स से मौत का पहला मामला सामने आया है। टेक्सास के स्वास्थ्य सेवा विभाग ने राज्य के हैरिस काउंटी में मंकीपॉक्स संक्रमित एक युवक की मौत की पुष्टि की है। टेक्सास में मंकीपॉक्स से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। मंकीपॉक्स के संपर्क में आए लोगों से इलाज कराने की अपील की जा रही है।

लगातार बढ़ रहे हैं मामले

अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम विभाग ने देशभर में 18 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि की है। अमेरिका सर्वाधिक मामलों वाला देश बन गया है। मंकीपॉक्स वायरस से सबसे अधिक कैलिफोर्निया प्रभावित है। इस राज्य में अब तक 3,291 केस मिले हैं। इसके बाद न्यूयार्क में 3 हजार 197 और फ्लोरिडा में 1 हजार 870 मंकीपॉक्स के केस मिले हैं। अमेरिका में मंकीपॉक्स का पहला मामला गत 18 मई को मिला था।

मंकीपाक्स से दुनिया में अब तक 15 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में मंकीपॉक्स से अब तक 15 मौत हुई है। इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि पिछले हफ्ते मंकीपॉक्स के वैश्विक मामलों में 21 प्रतिशत की गिरावट आई है। अमेरिका में अब तक मंकीपॉक्स के कुल 18,101 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले सात दिनों में देश में कुल मंकीपॉक्स के 2,916 नए पुष्ट मामले सामने आए।

भारत में भी लगातार बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मरीज

आपको बता दें कि मंकीपॉक्स के मामले भारत में भी सामने आए हैं। मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने इस बीमारी पर नजर रखने और संक्रमण की रोकथाम को लेकर एक टास्क फोर्स का गठन भी किया है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …