Breaking News

Monkeypox: देश में बढ़ रहा मंकीपॉक्स का खतरा, दिल्ली में मिले अफ्रीकी मूल के 2 संदिग्ध

  • देश में बढ़ता जा रहा मंकीपॉक्स का खतरा 

  • दिल्ली में अफ्रीकी मूल के 2 संदिग्ध मिले

  • केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स का गठन

नेशनल डेस्क: मंकीपॉक्स का देश में खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में अफ्रीकी मूल के 2 संदिग्ध मंकीपॉक्स के मरीज मिले। दोनों मरीजों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। फिलहाल उनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :- मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, टास्क फोर्स का किया गठन, डॉ वीके पॉल करेंगे नेतृत्व

वहीं, अब अफ्रीकी मूल के 2 संदिग्धों को मिलाकर देश में मंकीपॉक्स के केस 6 हो गए हैं। बता दें कि भारत में केरल से 13 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला संक्रमित मिला था। इसके बाद अभी तक कुल 4 संक्रमित सामने आ चुके हैं। उधर दुनिया भर में मंकीपॉक्स का कहर बढ़ता जा रहा है।

वहीं देश में मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है। टीम का नेतृत्व नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल करेंगे। ये टास्क फोर्स की टीम पूरे देश में मंकीपाक्स संक्रमण के मामलों पर नजर रखेंगे, जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव सहित अन्य अधिकारियों को रखा गया है।

Monkeypox News: पुणे की लैब ने मरीज के सैंपल से अलग किया मंकीपॉक्स वायरस,  बन सकेगा देसी टीका - monkeypox news: pune virology lab isolates first virus  strain of monkeypox - Navbharat Times

सूत्रों के अनुसार टास्क फोर्स मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने के उपाय सुझाएगा और तत्कालीन कदम उठाने की सिफारिश करेगा। यह कार्य बल मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने के लिए देश में उपलब्ध संसाधनों, टीकों, और दवाओं की स्थिति की भी समीक्षा करेगा। यह संबंधित सुविधाओं की भी निगरानी करेगा।

ये भी पढ़ें :- Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स से पहली मौत, UAE से लौटा था 22 साल का युवक

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …