Breaking News

Monsoon Session 2022: मॉनसून सत्र के दूसरे दिन महंगाई, GST और अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का संसद में प्रदर्शन, राहुल गांधी सहित कई नेता मौजूद

  • मानसून सत्र का आज दूसरे दिन

  • कांग्रेस ने आज संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

  • राहुल गांधी रहे मौजूद

नेशनल डेस्क: मानसून सत्र के दूसरे दिन महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने आज संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेता हाथ में बैनर लेकर गांधी की प्रतिमा के पास जमा होते दिखे।

विपक्ष का महंगाई, जीएसटी समेत अग्निपथ योजना पर किया हंगामा
विपक्ष का महंगाई, जीएसटी समेत अग्निपथ योजना पर चर्चा की मांग को लेकर सोमवार को दोनों सदन हुई जिसके बाद आज भी इसी हंगामें के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य कई नेताओं ने सशस्त्र बलों के लिए अग्निपथ योजना, जीएसटी में बढ़त, महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया था जिसे स्वीकारा नहीं गया।

राज्यसभा के स्पीकर वेंकैया नायडु ने अध्यक्षा करते हुए कहा कि, उनके कार्यकाल के दौरान सदन की 57 प्रतिशत बैठकें या तो पूरीतरह या आंशिक रूप से बाधित रहीं। बता दें, महंगाई और महंगाई के मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने टीआरएस सांसदों ने भी धरना दिया।

बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने जीएसटी दरों में बढ़ोतरी और अग्निपथ योजना समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा और इन मुद्दों पर चर्चा की मांग की थी। हालांकि, हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …