Breaking News

Morbi Bridge Accident: PM मोदी कल जाएंगे मोरबी, 9 लोगों को लिया हिरासत

  • पीएम मोदी कल जाएंगे मोरबी

  • मृतकों की संख्या 190 पहुंची

  • गुजरात पुलिस ने हिरासत में 9 लोगों को लिया

नेशनल डेस्क: गुजरात के मोरबी पुल हादसे ने सबको हिला दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या सोमवार सुबह 190 पहुंच गई। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, 1 नवंबर को मोरबी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने मोरबी ब्रिज हादसे पर दुख व्यक्त किया।

गुजरात पुलिस ने हिरासत में 9 लोगों को लिया

गुजरात पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं, रविवार रात हुए हादसे में मरने वालों की तादात 134 पर पहुंच चुकी है। हताहतों में अधिक महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। 25 बच्चे भी शामिल हैं। 170 लोगों को सुरक्षित नदी से निकाला गया है।

राज्य और केंद्र सरकार ने हादसे के प्रभावितों को मदद का किया ऐलान

गुजरात सरकार ने मोरबी हादसे में मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम न कराने का निर्णय लिया है। राज्य और केंद्र सरकार ने हादसे के प्रभावितों को मदद का ऐलान किया है। केंद्र सरकार मृतकों के आश्रितों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रूपये देने का ऐलान किया है। वहीं, गुजरात सरकार की तरफ से मृतकों के आश्रितों को 4 लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये दिए जाएंगे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …