ताजमहल को एक करोड़ से अधिक रूपये का नोटिस,
नोटिस में गृहकर,जलकर और सीवर कर इत्यादि शामिल,
टैक्स जमा ना करने पर ताजमहल को जब्त करने की चेतावनी,
(उत्तरप्रदेश डेस्क) आगरा में नगर निगम ने ताजमहल को एक करोड़ से अधिक रूपये का नोटिस भेजा हैं नोटिस में गृहकर,जलकर और सीवर कर इत्यादि शामिल हैं एएसआई को 15 दिनों के भीतर बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया है। अगर 15 दिन में टैक्स जमा नहीं किया जाता है तो ताजमहल को जब्त करने की चेतावनी दी गई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में अधीक्षक डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल और एत्माद्दौला के संबंध में भेजे गये नोटिस का जवाब देकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी. उन्होंने कहा कि ताजमहल और एत्माद्दौला राष्ट्रीय स्मारक है और यह केंद्र और राज्य सरकार की संपत्ति हैं.
पुरातत्व विभाग नगर निगम को जवाब भेजकर स्थिति स्पष्ट कर देगा. इस बाबत सहायक नगर आयुक्त सरिता सिंह ने बताया, “साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी को गृह कर गणना की जिम्मेदारी दी गयी है. गूगल मैपिंग के चलते कुछ जगह गड़बड़ी पता चली है. इसकी जांच करायी जा रही है.”