Breaking News

बेंगलुरु में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरा,चपेट में आने से मां-बेटे की मौत

  • बेंगलुरु में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरा

  • मां-बेटे को गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया

  • CCTV में कैद हुई घटना

(नेशनल डेस्क) बेंगलुरु में एचबीआर लेआउट के पास आउटर रिंग रोड पर ‘नम्मा मेट्रो’ का एक निर्माणाधीन खंभा गिरने से एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा कल्याण नगर से एचआरबीआर लेआउट के रास्ते में नगवारा में हुआ.बेंगलुरु ईस्ट के डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया कि दंपति अपने बेटे और बेटी के साथ बेंगलुरु हेब्बल की ओर जा रहे थे,तभी मेट्रो का पिलर ओवरलोड होकर बाइक पर जा गिरा.बाइक की पिछली सीट पर सवार मां-बेटा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आल्टिस अस्पताल में रेफर किया गया, जहां मां और बेटे ने दम तोड़ दिया.मृतकों की पहचान तेजस्विनी और उनके ढाई साल के बेटे विहान के रूप में हुई है.

अमेरिका

पुलिस ने बताया कि तेजस्विनी और उनके बेटे को हादसे में गंभीर चोट आई थी. इसके बाद दोनों को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई. लोहिथ और उनकी बेटी को अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस ने बताया कि बाइक पर सवार महिला और पुरुष दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था. इन पर जो मेट्रो का पिलर गिरा, उसकी लंबाई लगभग 40 फीट थी.

पिलर की ऊंचाई 40 फीट से ज्यादा और वजन कई टन बताया जा रहा है. (फोटो ANI)

बेंगलुरु ईस्‍ट के डिप्‍टी पुलिस कमिश्नर डॉ. भीमाशंकर एस. गुलेड ने बताया, ‘इस हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. विशेज्ञषों की एक टीम भी घटनास्‍थल पर पहुंची. ये टीम जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर पिलर के गिरने की वजह क्‍या है.’

इस हादसे के बाद कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है यह ‘40% कमीशन’ सरकार का नतीजा है. राज्य के विकास कार्यों में गुणवत्ता नहीं है. इस हादसे के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है.

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हादसे की गहन जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने धारवाड़ में कहा, “मुझे अभी इस हादसे के बारे में पता चला है, हम इसकी जांच कराएंगे। हम स्तंभ के गिरने के कारण का पता लगाएंगे और मुआवजा प्रदान करेंगे।” बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने परिवार के लिए 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। अंजुम परवेज, प्रबंध निदेशक, बीएमआरसीएल ने कहा कि वे एक आंतरिक ऑडिट भी शुरू करेंगे।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …