बुलडोज़र एक्शन में घर में आग लगने से मां-बेटी की मौत
तहसील प्रशासन पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया जा रहा
विपक्ष पार्टी ने साधा निशाना
यूपी डेस्क: यूपी के कानपुर देहात में बुलडोज़र एक्शन में घर में आग लगने से मां-बेटी की मौत की खबर है। वहीं इस मामले में तहसील प्रशासन पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुलडोजर एक्शन के दौरान झोपड़ी में आग लगने से मां-बेटी की जलने से मौत हुई। दोनों को बचाने की कोशिश में परिवार के मुखिया भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि परिवार का तहसील प्रशासन पर रंजिशन आग लगा कर हत्या करने का आरोप है।
कांग्रेस पार्टी ने इस हादसे को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। एक बच्चा, रोते हुए कहा रहा है, ‘हाय दइया, देखो मेरी मम्मी मेरी जल रही है।’ वीडियो वायरल हो गया है। लोग हादसे के बारे में सुनकर योगी सरकार को जमकर कोस रहे हैं।
समाजवादी पार्टी ने साधा निशाना
राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने इस घटना को हत्या करार दिया है. सपा ने प्रशासन को जल्लाद और अमानवीय बताकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों की पहचान प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी नेहा दीक्षित ने खुदकुशी की है। उन्होंने ‘ग्राम समाज’ भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए गए पुलिस, जिला प्रशासन और राजस्व टीम के सामने यह घातक कदम उठाया। पीड़ितों को बचाने के प्रयास में रूरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) दिनेश गौतम और पीड़ित प्रमिला के पति गेंदनलाल झुलस गए।
आग से जलकर मां बेटी की मौत का मामला गहराता जा रहा है। घटना स्थल पर सैकड़ो ग्रामीण एकत्रित, लेखपाल की कार को ग्रामीणों ने पलट दिया। मौके पर हंगामा बढ़ते देख कानपुर मंडल के कमिश्नर और एडीजी आलोक सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को कमिश्नर और कानपुर जोन के एडीजी समझाने में जुटे। परिजनों के विरोध के चलते पुलिस शव अभी तक न छू सकी है। परिवार जिला प्रशासन पर लापवाही और हत्या का आरोप लगा रहा है। वहीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कानपुर की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दोषियों को नहीं बख्शेंगे। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा पर सीएम संवेदनशील हैं।
कानपुर देहात की अत्यंत दुःखद घटना के पीड़ित परिजनों से बात कर उन्हें हर संभव मदद दिए जाने एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही कराये जाने हेतु आश्वस्त करते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। pic.twitter.com/YvqUX1L2Ev
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) February 14, 2023