Breaking News

यूपी में बुलडोजर एक्शन के दौरान मां-बेटी की मौत, पुलिस ने कहा- आत्मदाह किया

  • बुलडोज़र एक्शन में घर में आग लगने से मां-बेटी की मौत

  • तहसील प्रशासन पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया जा रहा

  • विपक्ष पार्टी ने साधा निशाना

यूपी डेस्क: यूपी के कानपुर देहात में बुलडोज़र एक्शन में घर में आग लगने से मां-बेटी की मौत की खबर है। वहीं इस मामले में तहसील प्रशासन पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुलडोजर एक्शन के दौरान झोपड़ी में आग लगने से मां-बेटी की जलने से मौत हुई। दोनों को बचाने की कोशिश में परिवार के मुखिया भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि परिवार का तहसील प्रशासन पर रंजिशन आग लगा कर हत्या करने का आरोप है।

Mother-daughter Committed Self-immolation During Anti-encroachment Drive Ndtv Hindi Ndtv India - यूपी में बुलडोजर एक्शन के दौरान मां-बेटी की मौत, पुलिस ने कहा- आत्मदाह किया | India In Hindi

कांग्रेस पार्टी ने इस हादसे को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। एक बच्चा, रोते हुए कहा रहा है, ‘हाय दइया, देखो मेरी मम्मी मेरी जल रही है।’ वीडियो वायरल हो गया है। लोग हादसे के बारे में सुनकर योगी सरकार को जमकर कोस रहे हैं।

Kanpur Mother Daughter duo Burnt Alive During Demolition drive by Bulldozer- Kanpur: बुलडोजर एक्शन के दौरान जिंदा जल गई मां-बेटी, तमाशबीन बना रहा प्रशासन और लोग; वीडियो वायरल ...

समाजवादी पार्टी ने साधा निशाना

राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने इस घटना को हत्‍या करार दिया है. सपा ने प्रशासन को जल्‍लाद और अमानवीय बताकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों की पहचान प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी नेहा दीक्षित ने खुदकुशी की है। उन्होंने ‘ग्राम समाज’ भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए गए पुलिस, जिला प्रशासन और राजस्व टीम के सामने यह घातक कदम उठाया। पीड़ितों को बचाने के प्रयास में रूरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) दिनेश गौतम और पीड़ित प्रमिला के पति गेंदनलाल झुलस गए।

Kanpur Dehat News: बुलडोजर एक्शन के दौरान, कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर मौत, ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी

आग से जलकर मां बेटी की मौत का मामला गहराता जा रहा है। घटना स्थल पर सैकड़ो ग्रामीण एकत्रित, लेखपाल की कार को ग्रामीणों ने पलट दिया। मौके पर हंगामा बढ़ते देख कानपुर मंडल के कमिश्नर और एडीजी आलोक सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को कमिश्नर और कानपुर जोन के एडीजी समझाने में जुटे। परिजनों के विरोध के चलते पुलिस शव अभी तक न छू सकी है। परिवार जिला प्रशासन पर लापवाही और हत्या का आरोप लगा रहा है। वहीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कानपुर की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दोषियों को नहीं बख्शेंगे। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा पर सीएम संवेदनशील हैं।


 

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …