बृजभूषण शरण सिंह 29 साल बाद सोमवार को बरी हो गए,
न्यायपालिका पर मेरा सदैव ही भरोसा था,
न्यायपालिका की प्रणाली हमारे देश में बहुत मजबूत है,
(उत्तरप्रदेश डेस्क) देश के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय पंडित सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपी बनाए गए कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह 29 साल बाद सोमवार को बरी हो गए।अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी सिविल कोर्ट जितेंद्र कुमार गुप्ता की अदालत ने कैसरगंज से बीजेपी सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सहित तीन आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है. कोर्ट में दिए गए अपर्याप्त साक्ष्य और गवाहों के बयान न होने के आधार पर अदालत ने यह फैसला सुनाया. सांसद ने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि न्यायपालिका पर मेरा सदैव ही भरोसा था, आज भी भरोसा है, आगे भी भरोसा रहेगा. सत्य परेशान हो सकता है लेकिन हार नही सकता है. 29 साल मैंने इस आरोप को झेला और आज हम सभी लोग दोषमुक्त हुए, बाईज्जत बरी हुए. न्यायपालिका की प्रणाली हमारे देश में बहुत मजबूत है और न्यायपालिका निष्पक्ष होकर काम कर रही है.
प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह पर 24 दिसंबर 1993 को नवाबगंज थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर जानलेवा हमला किया गया था। मारुति कार पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर घायल कर दिया था और मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए थे। इस मामले में पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह के चाचा योगेंद्र सिंह ने नवाबगंज थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।