Breaking News

MP News: भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस टैंक लीक, चपेट में आए 11 लोग

  • भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस टैंक लीक

  • गैस की चपेट में आए 11 लोग

  • वाटर फिल्टर प्लांट में हुआ गैस का रिसाव

नेशनल डेस्क: भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में बीती शाम क्लोरीन गैस टैंक लीक हो गया। इस गैस लीक होने से बस्ती में रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इससे लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं, इस गैस की चपेट में 11 लोग आ गए, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस गैस का रिसाव वाटर फिल्टर प्लांट से हुआ।

Bhopal Gas Leak: भोपाल में क्लोरीन गैस लीक से हड़कंप, आंखों में जलन के बाद  सड़कों पर निकल आए लोग Chlorine gas leak in Bhopal, People came out on  streets after irritation

जानकारी के अनुसार, मदर इंडिया कॉलोनी के पास नगर निगम के पानी का फिल्टर प्लांट है, जिसके पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने से गैस फैलने लगी। इससे लोगों को आंखो में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद कॉलोनी के घरों से लोग बाहर निकलने आए और सड़क पर जमा हो गए। तीन लोगों को ज्यादा तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने रिसाव वाले सिलेंडर को डिफ्यूज करने की कोशिश की, लेकिन तबतक 800 लीटर की क्षमता के सिलेंडर की गैस पानी में घुल चुकी थी।

भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस लीक, आंखों में जलन, सांस लेने  में दिक्कत, रातभर दहशत में रहे लोग - Chlorine leak in mother India colony  Bhopal Madhya Pradesh ...

गैस की चपेट में आए 11 लोग
गैस की चपेट में आए 11 लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों की हालत अब बेहतर बताई जा रही है। इनमें से कई लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया है।

हमीदिया अस्पताल में भर्ती लोगों की पहचान
भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावनिया ने बताया कि गैस से प्रभावित तीन मरीजों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमे 35 साल की संगीता, 40 साल की पुष्पा और 65 साल के परवेज का नाम शामिल है। तीनों की हालत बेहतर है।

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने एक ट्वीट में बताया कि हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार है। चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन समुचित इलाज के लिए तत्परता से जुटे हुए हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …