कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल
पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
गृहमंत्री ने दर्ज कराई एफआईआर
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करने के लिए लोगों को तैयार रहने का कह रहे हैं, जिसके बाद सियासी बवाल पैदा हो गया है। इस मामले को लेकर गृहमंत्री ने के निर्देश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
ये मुंह की बवासीर आदमी के जीवन में मुश्किल पैदा कर देती है. अब देखा ना #कांग्रेस के पूर्व मंत्री #RajaPatria #मोदी_की_हत्या हत्या करने की बात कर रहे हैं. @irohitr आक्रमण का समय आ गया#rajapateria #PMModiMurder pic.twitter.com/xk1hUMfSEe
— Sagar Singh (@ISAGARPUNDIR) December 12, 2022
पटेरिया कार्यकर्ताओं से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है। यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो। हत्या इन द सेंस हराने का काम करना है। वायरल वीडियो पन्ना जिले के पवई का बताया जा रहा है।
विवादित वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मंत्री राजा पटेरिया अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पटेरिया ने अपने पहले वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा पर स्पष्टीकरण दिया है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के खिलाफ पन्ना एसपी को तत्काल एफआईआर करने के निर्देश दिए गए है। pic.twitter.com/uTR2zBHjIP
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 12, 2022
पटेरिया ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह कार्ड वितरण के दौरान का वीडियो है। इस वीडियो में मोदी की हत्या की जो बात है वह गलत तरीके से प्रदर्शित की जा रही है। मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं। मैं इस तरह की बात नहीं कर सकता।