Breaking News

MP News: कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज

  • कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल

  • पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

  • गृहमंत्री ने दर्ज कराई एफआईआर

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करने के लिए लोगों को तैयार रहने का कह रहे हैं, जिसके बाद सियासी बवाल पैदा हो गया है। इस मामले को लेकर गृहमंत्री ने के निर्देश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पटेरिया कार्यकर्ताओं से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है। यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो। हत्या इन द सेंस हराने का काम करना है। वायरल वीडियो पन्ना जिले के पवई का बताया जा रहा है।

विवादित वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मंत्री राजा पटेरिया अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पटेरिया ने अपने पहले वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा पर स्पष्टीकरण दिया है।

पटेरिया ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह कार्ड वितरण के दौरान का वीडियो है। इस वीडियो में मोदी की हत्या की जो बात है वह गलत तरीके से प्रदर्शित की जा रही है। मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं। मैं इस तरह की बात नहीं कर सकता।

इन धाराओं पर प्रकरण दर्ज
गृहमंत्री के आदेश के बाद पवई थाना पुलिस ने राजा पटेरिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 451, 504, 505(1) (b), 505(1) (c), 506, 153b (1) (c) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी राजा पटेरिया का भी बयान सामने आया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …